ताज़ा खबर

बनासकांठा

मैप पर क्लिक कर जानें अपने राज्य की डिटेल्स
गुजरात
  • मतदान की तारीख: 23 अप्रैल
  • जनसंख्या: 1515711
  • प्रभातभाई सवाभाई पटेल
  • प्रभातभाई सवाभाई पटेल
  • भारतीय जनता पार्टी

मार्बल, ग्रेनाइट के लिए देशभर में मशहूर गुजरता का बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र। वर्तमान में यहां से हरिभाई चौधरी सांसद हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के हरिभाई चौधरी को 5 लाख 07 हजार 856 वोट मिले जबकि कांग्रेस के ज्योतिभाई कासनाभाई को 3 लाख 05 हजार 522 मत से संतोष करना पड़ा था। इस चुनाव में बसपा के पुरोषत्तम गिरी महंत 11 हजार 175 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।बनासकांठा के राजनीतिक इतिहास को देखें तो इस सीट पर 1951 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अकबरभाई चावड़ा ने जीत दर्ज की थी और 1957 में भी उन्होंने अपने जीत को कायम रखा था। 

1962 से 67 तक जोराबेन चावड़ा सांसद रहीं। इसी तरह 1967 में मनुभाई स्वतंत्र पार्टी के बैनर तले चुने गए। 1969 में हुए उपचुनाव में एस के पाटिल की जीत होती है।  1971से 1977 तक कांग्रेस के उम्मीदवार पोपटलाल जोशी, तो 1977 से 1980 तक जनता पारटी के मोती भाई चौधरी संसद पहुंचते रहे। 1980 और 1984 के चुनाव में कांग्रेस के बीके गढवी ने बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र पर जीत का परचम लहराया। 1989 के चुनाव में जयंतीलाल....

गुजरात ताज़ा आलेख